टीका लगा कर निकले बुजुर्ग ने कहा 'जिदगी जिदाबाद'

जागरण संवाददाता पाकुड़ हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद सोमवार से 60 वर्ष से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:32 PM (IST)
टीका लगा कर निकले बुजुर्ग ने कहा 'जिदगी जिदाबाद'
टीका लगा कर निकले बुजुर्ग ने कहा 'जिदगी जिदाबाद'

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद सोमवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो व बीमारों को वैक्सीन देने का काम शुरू हुआ था। पहले दिन सोमवार को टीकाकरण केंद्रों पर कुछ बुजुर्गो को ही टीका लगाया जा सका था। दूसरे दिन मंगलवार को काफी संख्या में बुजुर्ग टीका लेने के लिए केंद्रों पर पहुंचे थे। शहरी स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाकर बाहर निकले इलामी गांव निवासी 70 वर्षीय अबैदुर रहमान ने कहा कि ' जिदगी जिदाबाद'। 65 वर्षीय मुकलेसुर रहमान, बल्लभपुर निवासी 65 वर्षीय विद्यानंद सिंह ने भी पहला डोज लिया। सदर अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बुजुर्ग टीका लगाने पहुंचे थे। बुजुर्गों के चेहरे में तनिक भी झिझक देखने को नहीं मिली। सभी ने उत्साह के साथ टीका लगाया। अबैदुर ने कहा कि टीका लेने में कोई परेशानी नहीं हुई। कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। विद्यानंद सिंह ने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाह में न पड़ें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगाया है। इससे देश में अच्छा संदेश गया है। अब तक कितने बुजुर्गों ने टीका लगाया है इसका आंकड़ा अभी स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।

हिरणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर व स्वास्थ्य केंद्र रामनाथपुर टीकाकरण केंद्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग टीका लेने पहुंचे थे। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि जन वितरण दुकानदार व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को निकट के टीकाकरण केंद्र में जाने की सूचना दें। टीकाकरण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डा. मिहिर कुमार, बीपीआरओ राजेश कुमार रमन, सूर्या मालतो, एएनएम पुष्पा कुमारी, मनोरंजन भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी