शिक्षित बेरोजगारों ने कहा बिना रोजगार परिचालन नहीं

संवाद सहयोगीपाकुड़ शिक्षित बेरोजगार युवा मंच की बैठक स्थानीय रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:27 PM (IST)
शिक्षित बेरोजगारों ने कहा बिना रोजगार परिचालन नहीं
शिक्षित बेरोजगारों ने कहा बिना रोजगार परिचालन नहीं

संवाद सहयोगी,पाकुड़ : शिक्षित बेरोजगार युवा मंच की बैठक स्थानीय रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में सोमवार को हुई। अध्यक्षता अमरदीप गोस्वामी ने की। बैठक में लंबे समय से चल रहे आंतरिक विवाद को सुलझा गया। बैठक में मुख्य रूप से रोजगार के क्षेत्र में प्रशासन एवं सरकार की विफलता को केंद्र में रखा गया। मंच के अध्यक्ष ने कोल कंपनी बीजीआर के खिलाफ पाकुड़ के बेरोजगार युवाओं के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया। एक वर्ष पूर्व कोल कंपनी ने बेरोजगार युवाओं को प्रशासन के समक्ष रोजगार देने का वादा किया था, परंतु अभी तक ये संभव हो नहीं पाया। शिक्षित बेरोजगार युवा मंच ने 'रोजगार नहीं तो परिचालन नहीं' का नारा देते हुए कंपनी के कार्यों को पूरी तरह से ठप करने का निर्णय लिया है। शिक्षित बेरोजगार युवा मंच ने तीन अगस्त को कोयला परिचालन से बंद करने का निर्णय लिया है। बैठक में सचिव बेंजामिन बास्की, श्रवण कुमार साह, आस्बाबू शेख, खैरुल आलम, जगदीश साह, हसन्नूरजम्मान, दीपक घोष, लालू भंडारी, डेविड मुर्मू, सकल हांसदा, रमेश हेंब्रम, कुबराज हेंब्रम, नसीम अंसारी आदि युवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी