डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन, साइडिग यार्ड का निरीक्षण

संवाद सहयोगीपाकुड़ पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक मनीष जैन ने शनिवार को पाकुड़ रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 09:11 PM (IST)
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन, साइडिग यार्ड का निरीक्षण
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन, साइडिग यार्ड का निरीक्षण

संवाद सहयोगी,पाकुड़ : पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक मनीष जैन ने शनिवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने रेलवे स्टेशन, यार्ड, मालगोदाम, टैम्पो स्टैंड, प्लेटफार्म सहित रेल परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। वह स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इसके बाद डीआरएम ने बारी-बारी से कोयला व पत्थर लोडिग साइडिग, रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। रेलवे यार्ड में मौजूद कर्मियों ने अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा। डीआरएम ने समाधान का आश्वासन दिया। वही निरीक्षण के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम से रेलवे मेंस यूनियन, रेलवे मेंस कांग्रेस समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की । उन्हें रेलवे से जुड़ी स्थानीय समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया गया। मौके पर रेलवे स्टेशन मैनेजर डीडी हेंब्रम, ज्योतिर्मयी साहा, आरपीएफ के इंस्पेक्टर चंदन हलदार, जीआरपी प्रभारी मोहन दास समेत दर्जनों रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी