ज्ञान सेतु कार्यक्रम में नहीं बरतें कोताही

संसूहिरणपुर(पाकुड़) ज्ञान सेतु कार्यक्रम की स्थिति के आंकलन के लिए मंगलवार को प्रखंड स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:30 AM (IST)
ज्ञान सेतु कार्यक्रम में नहीं बरतें कोताही
ज्ञान सेतु कार्यक्रम में नहीं बरतें कोताही

संसू,हिरणपुर(पाकुड़): ज्ञान सेतु कार्यक्रम की स्थिति के आंकलन के लिए मंगलवार को प्रखंड स्तरीय टीम ने प्रखंड के कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया। पिछले दिनों ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा , उमवि हाथकाठी उर्दू , प्रावि दुलमी , उप्रावि मानसिंहपुर व उमवि घाघरजानि की स्थिति सही नहीं मिली थी। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन भगत के नेतृत्व में बीआरपी संजय जयसवाल , सीआरपी कुमुद दास ने उउवि डांगापाड़ा का अनुश्रवण किया। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को सही व पारदर्शी रूप से संचालित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इसमें यदि सुधार नहीं किया गया तो आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। उधर बीईईओ दीनबंधु मोदी के नेतृत्व में भी टीम ने अन्य विद्यालयों का अनुश्रवण किया व इसमें सुधार लाने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी