सदर अस्पताल में शुरू होगी डायलसिस सुविधा

सदर अस्पताल में डायलसिस की सुविधा शुरू होगी। इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने अस्पताल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:22 PM (IST)
सदर अस्पताल में शुरू होगी डायलसिस सुविधा
सदर अस्पताल में शुरू होगी डायलसिस सुविधा

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सदर अस्पताल में डायलसिस की सुविधा शुरू होगी। इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि डायलसिस के लिए राज्य से एजेंसी का चयन किया जा चुका है। तीन माह में सदर अस्पताल में डायलसिस की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। यहां किडनी से संबंधित मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जगह भी निर्धारित कर लिया गया है। इसमें कुछ बेसिक मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया। वार्ड में उपस्थित मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा. चंदन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. अमित कुमार, डीडीएम दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी