बीड़ी कंपनी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

नगर परिषद क्षेत्र के कालिकापुर स्थित श्याम बीड़ी कंपनी के कार्यालय के समक्ष मंगलवार को माकपा से संबद्ध संथाल बीड़ी वर्कर्स यूनियन एवं साहिबगंज जिला बीड़ी यूनियन ने संयुक्त रूप से बीड़ी मजदूरों के 11 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:53 PM (IST)
बीड़ी कंपनी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
बीड़ी कंपनी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के कालिकापुर स्थित श्याम बीड़ी कंपनी के कार्यालय के समक्ष मंगलवार को माकपा से संबद्ध संथाल बीड़ी वर्कर्स यूनियन एवं साहिबगंज जिला बीड़ी यूनियन ने संयुक्त रूप से बीड़ी मजदूरों के 11 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व अब्दुल हक और मालेक अश्तर ने किया। इस दौरान यूनियनों ने बीड़ी मर्चेंट एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। यूनियनों ने ज्ञापन में बीड़ी मजदूरों को प्रति हजार बीड़ी बनाने के एवज में 178 रुपये की दर से भुगतान करने, मजदूरों को कम दिए गए भुगतान का एरियर देने तथा इसके जिम्मेवार मुंशी व एजेंट पर कार्रवाई करने, पट्टी के नाम पर 10 से 12 प्रतिशत कम मजदूरी देना बंद करने, मनमाने ढंग से बीड़ी की छंटनी करना बंद करने, कंपनी एवं यूनियनों की कमेटी गठित कर मजदूरों का शोषण बंद करने, बीड़ी मजदूरों को इम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस(इएसआइ) का सदस्य बनने आदि मांग की है।

chat bot
आपका साथी