रामाकुडा के प्रधान को हटाने की मांग

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) रामाकुडा गांव में प्रधानी विवाद गहराने लगा है। मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:20 PM (IST)
रामाकुडा के प्रधान को हटाने की मांग
रामाकुडा के प्रधान को हटाने की मांग

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़): रामाकुडा गांव में प्रधानी विवाद गहराने लगा है। मंगलवार को पट्टाधारी ग्राम प्रधान कालिदास किस्कू को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार को आवेदन दिया। ग्रामीण शिवधन सोरेन, लुखिराम सोरेन, भैया सोरेन, जोसेफ सोरेन, पीटर किस्कू, पलटन किस्कू, कयूम अंसारी, कादिर अंसारी, साफाजुद्दीन अंसारी, अब्दुल सलाम आदि ने कहा कि ग्राम प्रधान गलत कार्य कर रहा है। इससे गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। समाज में शांति भंग होने की संभावना बनी हुई है। ग्राम प्रधान कालिदास किस्कू को हटाकर दिलीप किस्कू का इस पद पर चयन किया जाए। इसको लेकर गांव में आयोजित बैठक में सभी रैयतों ने सहमति भी दे दी है।

बताते चले कि प्रधानी विवाद को लेकर एक जून को ग्रामीणों ने गांव में हंगामा किया था। इसमें ग्रामीण पट्टाधारी प्रधान कालिदास किस्कू को हटाकर दिलीप किस्कू के चयन करने को लेकर अड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने रैयतों के साथ बैठक कर जानकारी ली। जिसमें काफी संख्या में रैयतों ने पट्टाधारी प्रधान कालिदास किस्कू की अनियमितता को लेकर अपनी बातें रखी। जिसमें दाग संख्या 711 में स्थित गोचर जमीन को बेचने व सरकारी चापाकल में मोटर लगाने का मुद्दा उठा। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं गोचर जमीन बेचने के मामले को लेकर गहन ढंग से छानबीन की जा रही है। उक्त जमीन की मापी कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी