केंद्र की तरह राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल से वैट घटाए

संवाद सहयोगी पाकुड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं के अनुरूप पेट्रोल-डीजल से उत्पाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 04:38 PM (IST)
केंद्र की तरह राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल से वैट घटाए
केंद्र की तरह राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल से वैट घटाए

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं के अनुरूप पेट्रोल-डीजल से उत्पाद शुल्क घटाकर कीमतों में बड़ी कमी की है। डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल में पांच रुपये प्रति लीटर शुल्क घटाए हैं। इससे लोगो को काफी राहत मिली है। यह बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मिसफीका हसन ने शनिवार को कही। उन्होंने सभी राज्य सरकारों से जनहित में अपने हिस्से के वैट एवं सेस में कटौती कर जनता को ज्यादा राहत दिलाने का आग्रह किया है। हसन ने कहा कि सभी राज्य सरकारों का यह दायित्व बनता है कि वे अपने हिस्से के टैक्स में कमी कर आम जनता को और राहत पहुंचाने में मदद करें। प्रधानमंत्री के अपील के बाद कई एनडीए शासित प्रदेशों ने करों में कटौती करते हुए जनता को ज्यादा राहत पहुंचाया है। गैर भाजपा शासित राज्य उड़ीसा और सिक्किम जैसे राज्यों ने टैक्स को घटाया है। परंतु झारखंड में इस दिशा में अबतक परिणाम निराशाजनक हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार 22 फीसद वैट एवं एक रुपया सेस के माध्यम से पेट्रोल में 17 रुपये तथा डीजल में 12.50 रुपये जनता के पाकेट से वसूल रही है। चुनाव पूर्व और सरकार गठन के बाद भी गठबंधन में शामिल दलों ने लोक कल्याण के लंबे चौड़े वादे किए, परंतु वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के समक्ष लोक कल्याण के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कराकर जनता को राहत देने का एक सुअवसर आया है। झारखंड की आम जनता राज्य सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड सरकार से आग्रह करती है कि जनहित में अविलंब वैट घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कराने का निर्णय लें। जिला परिषद के कार्यकारी प्रधान बाबुधन मुर्मू ने कहा कि लोगों की निगाह अब राज्य सरकार पर है। उम्मीद है कि सरकार जनता को निराश नहीं करेगी। इसके पूर्व भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, अमृत पांडे, प्रवीण कुमार सिंह, पंकज साह, राजा साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी