सज गया रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम, उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददातापाकुड़ 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 05:28 PM (IST)
सज गया रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम, उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहण
सज गया रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम, उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता,पाकुड़ : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम सज - धज कर तैयार है। स्टेडियम का रंग-रोगन पूरा कर लिया गया है। रविवार को सुबह नौ बजे रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में उपायुक्त वरुण रंजन ध्वजारोहण करेंगे। इसके पूर्व जिला पुलिस, होम गार्ड एवं जैप के प्लाटून द्वारा परेड किया जाएगा। जिला मुख्यालय के अलावा सभी प्रखंडों में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों व विभिन्न संघ संगठनों के कार्यालय में ध्वजारोहण होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर भी निर्धारित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। 10 साल से कम व 60 साल से उपर के लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की मनाही है। स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस समारोह से दूर रखा गया है। सभी लोग मास्क लगाकर ही समारोह स्थल पर आएंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ना तो प्रभात फेरी निकाली जाएगी और ना ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने अपने घरों में ही स्वतंत्रता दिवस मनाएं।

ध्वजारोहण का समय

रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम (मुख्य समारोह स्थल) 09.00 बजे

पाकुड़ कलेक्ट्रिएट, 10.00 बजे

जिला परिषद कार्यालय, पाकुड़, 10.25 बजे

पुलिस लाईन, पाकुड़ 10.40 बजे

अनुमंडल कार्यालय, पाकुड़ 11.00 बजे

chat bot
आपका साथी