घर में आग लगने के बाद सिलिंडर फटा

हिरणपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र के बागशीशा गांव में दिलीप गोराई के घर में सोमवार की र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:38 AM (IST)
घर में आग लगने के बाद सिलिंडर फटा
घर में आग लगने के बाद सिलिंडर फटा

हिरणपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के बागशीशा गांव में दिलीप गोराई के घर में सोमवार की रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे। इसी बीच घर में रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया। इससे अफरातफरी मच गई। अग्निशमन वाहन पहुंची पर सड़क संकीर्ण होने के कारण घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी। बाद में ग्रामीण पंपसेट से आग बुझाने में सफल हुए। इस घटना में तीन मवेशी पूरी तरह से झुलस गए। पूरा घर जल गया। एसआइ शैलेन्द्र कुमार नायक घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की।

घर के मालिक दिलीप ने बताया कि किचन में अचानक आग धधकने लगी। पड़ोस के एक व्यक्ति ने हल्ला करने लगा। आसपास के लोग जग गए और आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि घर पर रखा सिलिंडर फटने से लोग इधर-उधर भागने लगे। भागने के क्रम में उज्जवल दास घायल हो गया। आसपास के कुल 9 घरों को भी आगे से नुकसान हुआ है। दिलीप ने यह भी बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि घटना की जांच के बाद आवश्यक मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी