एसबीआइ का कस्मटर केयर प्रतिनिध बनकर ठगा

एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर बताकर फोन करने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहाड़ी के प्रधान शिक्षक रियाजुद्दीन शेख से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
एसबीआइ का कस्मटर केयर प्रतिनिध बनकर ठगा
एसबीआइ का कस्मटर केयर प्रतिनिध बनकर ठगा

पाकुड़ : एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर बताकर फोन करने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहाड़ी के प्रधान शिक्षक रियाजुद्दीन शेख से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। इसे लेकर रियाजुद्दीन ने नगर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 12 सितंबर की शाम एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर नंबर 02239020202 से उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया था। एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का पंजीकृत नंबर देखकर उसने फोन उठाया। फोन करने वाली महिला ने अपना नाम रश्मि कश्यप व एसबीआई क्रेडिट कार्ड का आईडी एसबीआई 0005521 बता कर कुछ जानकारी मांगी। जिसे मैं उसके साझा कर दिया। इसके बाद मेरे एसबीआइ बैंकखाते से 12 सितंबर को 84,507 रुपये व 17 सितंबर को 71,995 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि मामले को लेकर शिक्षक के बयान पर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी