महिला के बैंक खाता से उड़ाया 52 सौ रुपया

संवाद सूत्रहिरणपुर(पाकुड़) थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी हेमंती देवी के बैंक खाता स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:06 PM (IST)
महिला के बैंक खाता से उड़ाया 52 सौ रुपया
महिला के बैंक खाता से उड़ाया 52 सौ रुपया

संवाद सूत्र,हिरणपुर(पाकुड़): थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी हेमंती देवी के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने सोमवार को 5202 रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि सोमवार को उसके मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 9065761768 से कॉल आया। अपने आप को बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि अपका एटीएम कार्ड बंद हो गया। फिर से चालू करने के लिए एटीएम नंबर व आधार नंबर बताना होगा। महिला उसके झांसे में आ गई। महिला ने दूरभाष पर ही एटीएम नंबर व आधार नंबर बता दी। इसके बाद साइबर अपराधी ने उनके बैंक खाता से 5202 रुपये निकाल लिया। महिला को शक होने पर उन्होंने उसी दिन वनांचल बैंक पहुंचकर खाता की जांच करवाई। जांच में पता चला कि उनके खाता से निकासी कर ली गई है। पुलिस निरीक्षक हरिपद हांसदा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है।

chat bot
आपका साथी