मतदाताओं को जागरूक करेगा सी-विजिल सेल्फी प्वाइंट

पाकुड़ उपायुक्त कार्यालय परिसर में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सी-विजिल सेल्फी प्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 08:38 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:32 AM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करेगा सी-विजिल सेल्फी प्वाइंट
मतदाताओं को जागरूक करेगा सी-विजिल सेल्फी प्वाइंट

पाकुड़ : उपायुक्त कार्यालय परिसर में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सी-विजिल सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। यहां मतदाताओं को प्रेरित करने वाले स्लोगन भी लिखा हुआ था। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट का मुख्य उद्देश्य सी-विजिल एप के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उपायुक्त ने अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता शामिल हों। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो या फोटो सी-विजिल एप्प पर अपलोड करें। प्रशासन एक सौ मिनट के अंदर कार्रवाई करेगी। उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल से सेल्फी लेकर अपने मित्र, अतिथियों को भेजें ताकि दूसरे लोग भी सी-विजिल एप्प के बारे में जा सकें। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट आइकान साइमन मरांडी, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, आइटीडीए निदेशक हीरालाल मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र चौधरी, नजारत उप समाहर्ता महेंद्र मांझी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सेल्फी ली।

chat bot
आपका साथी