अवैध कारोबार व कारोबारियों पर लगाएं लगाम

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को सभी पुलिस निरीक्षकों थानेदारों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक टास्क दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:44 PM (IST)
अवैध कारोबार व कारोबारियों पर लगाएं लगाम
अवैध कारोबार व कारोबारियों पर लगाएं लगाम

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को सभी पुलिस निरीक्षकों, थानेदारों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक टास्क दिया गया। एसपी ने अगस्त माह में विभिन्न थाना में हुई घटना, दुर्घटना की समीक्षा की। आम जनता से बेहतर संबंध बनाने पर जोर दिया गया।

एसपी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह कांडों की समीक्षा करें। अनुसंधानकर्ता निर्धारित समय पर अनुसंधान पूर्ण करें। अवैध रूप से शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के बारे में पता लगाएं। अड्डों पर छापेमारी कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करें। सभी दागियों और अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। महत्वपूर्ण कांडों में त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कांडों का स्पीडी ट्रायल कराएं। सभी थाना प्रभारियों को थाना में प्रतिवेदित होने वाले कांडों के पीओ का भ्रमण अवश्य कों। महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता बरतें तथा त्वरित कार्रवाई करें। एसपी ने कहा कि गांवों में फुटबाल प्रतियोगिता कराएं, इससे संबंध मजबूत होगा। इस मौके पर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, एसडीपीओ पाकुड़ अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ महेशपुर नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी नगर गोपाल कृष्ण यादव, मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिज, मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुकरू उरांव, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी मदन कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय, महेशपुर थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी