जुआ और लाटरी टिकट बिक्री पर लगाएं अंकुश

जागरण संवाददाता पाकुड़ एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को आयोजित मासिक बैठक में एसडीपीओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:43 PM (IST)
जुआ और लाटरी टिकट बिक्री पर लगाएं अंकुश
जुआ और लाटरी टिकट बिक्री पर लगाएं अंकुश

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को आयोजित मासिक बैठक में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानेदार सजग रहें। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाएं रखें। एसडीपीओ ने थानावार कांडों की समीक्षा भी की। अगस्त माह में विभिन्न थाने में दर्ज हुई घटना और दुर्घटनाओं की समीक्षा कर बड़ी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होने पर पर बल दिया।

एसडीपीओ ने कहा कि थाने में मौजूद तमाम दस्तावेजों को अपडेट रखें। पंजियों के रख-रखाव में विशेष ध्यान दें। अपराध पर नियंत्रण के लिए दिवा-रात्रि व संध्या गश्ती बढ़ाएं। जेल से निकले अपराधियों पर नजर रखें। बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाएं। जुआ, लाटरी पर हर हाल में अंकुश लगाएं। थाना प्रभारी स्वयं पेट्रोलिग करें। पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए थानेदार स्वयं पहल करें। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें तथा समाधान करें। ग्रामीणों में पुलिस पर विश्वास बढ़े ऐसा काम करें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर भी नजर रखें, ताकि उस पर अंकुश लगाया जा सके। लंबित कांडों के निष्पादन में विशेष ध्यान दें। फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। लंबित कुर्की-जब्ती के निष्पादन पर भी गंभीरता बरतें। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, सुरेंद्र रविदास, मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिज, मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुकरू उरांव, हिरणपुर थाना प्रभारी मदन कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी