बच्चों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यालय में जमा करें

संवाद सहयोगी पाकुड़ शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों का कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाकर सोमवार तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:52 PM (IST)
बच्चों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यालय में जमा करें
बच्चों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यालय में जमा करें

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों का कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाकर सोमवार तक बीआरसी में सूची जमा करें, ताकि बच्चे ऑनलाइन कक्षा का लाभ ले सके। यह निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने शनिवार की देरशाम ऑनलाइन बैठक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी को दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कक्षावार ग्रुप नहीं बनाया गया था। इसबार कक्षावार ग्रुप बनाना है। जहां पर्याप्त संख्या में शिक्षक हैं वहां शिक्षकवार वर्गवार ग्रुप होंगे। जहां पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नहीं है, वहां प्रधानाध्यापक सहित वर्ग बांट कर वर्गवार ग्रुप बनाना है। एक वर्ग एक ही शिक्षक के जिम्मे होंगे, लेकिन परिस्थितिवश एक से अधिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि बनाए गए ग्रुप में अविलंब संशोधन कर वर्गवार एवं शिक्षकवार ग्रुप तैयार कर सोमवार को बीआरसी में हार्ड कॉपी जमा करें। डीइओ ने कहा कि प्रत्येक दिन जेसीआरटी द्वारा कंटेंट भेजा जाता है। उन्होंने ग्रुप में भेजने के पूर्व सभी शिक्षकों, सीआरपी, बीआरपी को कंटेंट पढ़ने का निर्देश दिया। डीइओ ने सभी शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश है। इसके लिए स्वयं कंटेंट बनाना है। आनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सामान्य कोटि के अध्ययन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए सूची बीआरसी में जमा कराएं। सूची जमा करने के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करें। सूची समय पर जमा नहीं होने पर प्रधानाध्यापक जिम्मेवार होंगे। एसएमसी के अध्यक्ष, सदस्य, माता समिति के रसोइया एवं संयोजिका की सूची हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस बैठक में डीएसई दुर्गानंद झा, एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, सभी बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी