मालदा में इलाजरत युवक के लिए किया धन संग्रह

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) गंभीर बीमारी से ग्रसित बरमसिया गांव निवासी जितेंद्र साहा के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:31 PM (IST)
मालदा में इलाजरत युवक के लिए किया धन संग्रह
मालदा में इलाजरत युवक के लिए किया धन संग्रह

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : गंभीर बीमारी से ग्रसित बरमसिया गांव निवासी जितेंद्र साहा के लिए हिरणपुर के युवा वर्ग धन संग्रह करने में जुटे हैं। ऑटो चालक जितेंद्र को टाइफायड हो गया है। उसका इलाज मालदा के एक अस्पताल में चल रहा है। जितेंद्र के स्वजन अब तक तीन लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। अब उनके स्वजनों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। चिकित्सकों ने प्रत्येक दिन 15-20 हजार रुपये खर्च की बात कही है। बीमार जितेंद्र के स्वजनों के पास उतनी राशि नहीं है कि प्रत्येक दिन 15-20 हजार रुपये खर्च किया जा सके। हिरणपुर के युवाओं को सूचना मिलते ही मदद के लिए आगे आ गए। समाजसेवी चंदन भगत ने बताया कि बीमार महेंद्र के स्वजनों की स्थित काफी दयनीय है। कोरोना संक्रमण को लेकर काफी पाबंदियां भी है। इसके बावजूद धन संग्रह किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जितेंद्र की जान बचाने के लिए मदद करें। उनके बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट 462118210001626 में सहयोग करें। युवाओं के इस पहल की सराहना हो रही है।

chat bot
आपका साथी