श्रमदान से महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई

जागरण संवाददाता पाकुड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को श्रमदान क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:05 PM (IST)
श्रमदान से महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई
श्रमदान से महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को श्रमदान कर महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की। कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई के बाद महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। दूसरे दिन बुधवार को भी शहरी क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई करेंगे।

कार्यकर्ताओं ने पुराना सदर अस्पताल के समीप कविगुरुरवींद्र नाथ टैगोर व हाटपाड़ा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थलों की सफाई की।

नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रतिमाओं को माला पहनाकर नमन किया। नगर मंत्री ने कहा कि महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की सफाई कर विद्यार्थी परिषद नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश देना चाहती है। अधिकतर देखा जाता है कि महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और साफ-सफाई का कार्यक्रम केवल जयंती और पुण्यतिथि पर ही होती है। अभाविप प्रत्येक दिन महापुरुषों का सम्मान कर उनके विचारधारा को दैनिक जीवन में अपनाकर अखंड भारत के पुनर्निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर कई युवा महापुरुषों के सम्मान में अपनी भूमिका को समझेंगे और राष्ट्र के पुर्ननिर्माण में योगदान देंगे। बुधवार को कार्यक्रम का समापन आंबेडकर चौक, गांधी चौक तथा अन्य महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई कर होगा। इस मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल भगत, कार्यालय मंत्री बिट्टू कुमार दान, कुंदन कुमार, सत्यम भगत एवं संजीव कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

इससे पहले सोमवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर शहर में सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई करने का निर्णय लिया था। इस उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देना है।

chat bot
आपका साथी