बच्चों ने सीखा आग पर काबू पाने का तरीका

पाकुड़ सदर प्रखंड के बाहिरग्राम स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत गु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:34 AM (IST)
बच्चों ने सीखा आग पर काबू पाने का तरीका
बच्चों ने सीखा आग पर काबू पाने का तरीका

पाकुड़ : सदर प्रखंड के बाहिरग्राम स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को अग्निशमन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गैस सिलिडर, बिजली व तेल से लगी आग से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। आग पर नियत्रंण करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आग से बचाव पहलू के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आग बुझाने का प्रयोग कर दिखाया गया। बच्चों को आग पर काबू पाने से संबंधित बुकलेटों का वितरण किया गया। विभाग की ओर से अग्निशमन विभाग के नंबर को भी सार्वजनिक किया। आगलगी की घटना होने पर उपरोक्त नंबर पर सूचना देने की बात कही गई। मौके पर विद्यालय के निदेशक अरविद कुमार, शिक्षक- शिक्षिकाएं सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी