केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सदस्यों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता पाकुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों व उनके स्वजनों ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:13 PM (IST)
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सदस्यों ने ली वैक्सीन की पहली डोज
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सदस्यों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों व उनके स्वजनों ने मंगलवार को शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनारोधी टीका की पहली डोज ली।

डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, बीडीओ शफीक आलम उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के तमाम सदस्यों व उनके स्वजनों का हौसला बढ़ाया। सविल सर्जन और शहर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कमियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संचय कुमार बर्धन भी मौजूद थे।

सबसे पहले ड्रग इंस्पेक्टर अरूप रतन साहा ने पहली डोज ली। इसके बाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव अरविद कुमार भगत सहित अन्य सदस्यों ने कोरोना टीका का पहना डोज लिया। दवा व्यवसायी देवनाथ भगत, राजू कुमार, गणेश साहा, गौतम, पुष्पेंदु सहित करीब 25 सदस्यों ने कोरोना का टीका लगवाया। एसोसिएशन के सचिव अरविद ने कहा कि सभी दवा व्यवसायियों को टीका लगाया है। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा। अरविद ने कहा कि उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हुआ। टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग बारी आने पर टीका अवश्य लगाएं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एहतेशाम उद्दीन, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसके झा, दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी