महंगाई पर काबू पाने में केंद्र सरकार नाकाम

जागरण संवाददाता पाकुड़ केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:29 PM (IST)
महंगाई पर काबू पाने में केंद्र सरकार नाकाम
महंगाई पर काबू पाने में केंद्र सरकार नाकाम

जागरण संवाददाता, पाकुड़: केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल रही है। केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम पर है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत उच्चतम स्तर पर है। यह बातें झामुमो नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कही। झामुमो के सदर प्रखंड उपाध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने कहा कि केंद्र की भाजपा केवल पूंजीपतियों और उद्योग पतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। देश में कोरोना चरम पर रहने के बाद भी केंद्र सरकार बंगाल चुनाव में लगी रही। अब सरकार का ध्यान उत्तर प्रदेश की चुनाव पर केंद्रित है। देश के आम लोगों की समस्या की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। वहीं प्रखंड सचिव पंचलाल यादव ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों भी आसमान छू रही है। परंतु सरकार को इसकी परवाह नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

chat bot
आपका साथी