पौधे चर गए मवेशी, रोजगार सेवक को शोकाज

- कार्यस्थल पर सूचनापट नहीं देख जताई नाराजगी - सूचनापट लगाने का निर्देश दिया गया संवाद सहयोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:47 AM (IST)
पौधे चर गए मवेशी, रोजगार सेवक को शोकाज
पौधे चर गए मवेशी, रोजगार सेवक को शोकाज

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : राजीपुर गांव में मनरेगा के तहत सुग्गा मड़ैया व शिवचरण मनिया के जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण किया गया था। महज चंद दिनों के बाद ही यहां पौधा नदारद है। पौधों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी नहीं की गई थी। पौधारोपण का भी कार्य पूरा नहीं किया गया था। यह मामला शुक्रवार को उस वक्त सामने आया जब योजना की स्थिति की जानकारी लेने के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी टिवंकल चौधरी गांव पहुंचे थे। इनके निरीक्षण की पूर्व सूचना होने के बावजूद भी रोजगार सेवक मैमूर अली उपस्थित नहीं थे। बीपीओ ने रोजगार सेवक को फोन कर योजना की जानकारी ली तो बताया गया कि रिपोर्ट अपडेट नहीं है। बीपीओ ने रोजगार सेवक को कार्य में लापरवाही देखते हुए शोकाज किया।

बीपीओ के स्तर से सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम योजना के पौधरोपण तथा निर्माणधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। बीपीओ ने दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर योजना से संबंधित सूचना पट नहीं पाया गया। इसपर नाराजगी व्यक्त की। कनीय अभियंता कुदुस अंसारी को यथाशीघ्र सूचना पट लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा नरोत्तमपुर पंचायत के वीरगोपलपुर गांव में सलीम शेख के जमीन पर पौधरोपण का जायजा लिया। यहां प्राक्कलन के अनुसार एच टेका लगाने के लिए कहा गया। वर्ष 2020-21के योजनाओं में जहां-जहां पौधे मर गए है, वहां पुन: पौधे लगाने के लिए कहा गया। सभी बिरसा हरित ग्राम योजना स्थल पर जलकुंड व कंपोस्ट बनाने के लिए कहा गया।

chat bot
आपका साथी