जागरूक बन सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से हीरानंदनपुर पंचायत भवन में सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:06 PM (IST)
जागरूक बन सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं
जागरूक बन सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से हीरानंदनपुर पंचायत भवन में सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील दत्त द्विवेदी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त होने वाली विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने झालसा की ओर से शुरुआत की गई आठ योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। ग्रामीण अपने अधिकार के प्रति हमेशा सजग रहें। डा. सरफराज अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर ने ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव, पारा लीगल वालंटियर कमला राय गांगुली, मोकामाउल शेख आदि सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी