केकेएम कालेज में फिर होगी बीबीए-बीसीए की पढ़ाई

जागरण संवाददाता पाकुड़ केकेएम कालेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को नैक दो की तैयार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:50 PM (IST)
केकेएम कालेज में फिर होगी बीबीए-बीसीए की पढ़ाई
केकेएम कालेज में फिर होगी बीबीए-बीसीए की पढ़ाई

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : केकेएम कालेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को नैक दो की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इसमें शामिल सभी शिक्षकों से विचार-विमर्श किया गया। कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा जाएगा। नैक का दूसरा चक्र वर्ष 2022 में शुरू होगी। कालेज प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।

प्राचार्य डा. शिवप्रसाद लोहरा ने बताया कि नैक दो के लिए नैक एक्सपर्ट ने कई सलाह दिया था। जिसपर बातचीत हुई। स्नाकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा कालेज में भूगोल व वाणिज्य की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजने का निर्णय लिया गया। बीबीए-बीसीए की पढ़ाई पुन: शुरू होगी। इसका भी प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। सर्टिफिकेट कोर्सेस चलाने का भी प्रस्ताव लिया गया है। कंप्यूटर साक्षरता, स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड पेटिग, योग, शारीरिक शिक्षा, ब्यूटीशियन, गार्डनिग, फिजियोथ्रापी, सिलाई-कढ़ाई सहित व्यवसायिक शिक्षा से जुड़े अन्य की पढ़ाई शुरू कराने के लिए विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक डा. युगल झा, डा. इंद्रजीत उरांव, डा. गाजी, मो. कमरूजमां, डा. प्रसन्नजीत मुखजी, मनोज कुमार मिश्रा, डा. नीलम कुमारी, महबुब आलम, मनोहर कुमार, हिमांशु शेखर महाकुर, अमीरूल इस्लाम, प्रधान सहायक नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी