30 अप्रैल तक चार घंटे ही खुलेंगे बैंक

जासंपाकुड़ कोरोना संक्रमण से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:54 PM (IST)
30 अप्रैल तक चार घंटे ही खुलेंगे बैंक
30 अप्रैल तक चार घंटे ही खुलेंगे बैंक

जासं,पाकुड़: कोरोना संक्रमण से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही रहेगा। कोरोना काल के दौरान रोजाना महज चार घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश गुरुवार से लागू हो गया है। जो 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक के बैंकिग कार्यकाल के दौरान अभी नगद जमा नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे। बैंकों में कर्मचारियों की उपस्थिति भी 50 फीसद ही रहेगी।

chat bot
आपका साथी