कक्षा छह में नामांकन के लिए करें आवेदन

संवाद सूत्र लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लिट्टीपाड़ा में कक्षा छह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:02 PM (IST)
कक्षा छह में नामांकन के लिए करें आवेदन
कक्षा छह में नामांकन के लिए करें आवेदन

संवाद सूत्र, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लिट्टीपाड़ा में कक्षा छह में नामांकन को लेकर आवेदन लिया जा रहा है। यह जानकारी विद्यालय की वार्डेन भारती कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि छात्राओं का आवेदन 18 जून तक कस्तूरबा विद्यालय के कार्यालय या संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश के तहत कक्षा छह में 75 सीटों पर नामांकन के लिए बालिकाओं का चयन किया जाना है। इसमें अनुसूचित जनजाति व पहड़िया के लिए 40, अनुसूचित जाति के लिए दो ,ओबीसी के लिए चार, अल्पसंख्यकों के लिए 10 तथा बीपीएल के लिए 19 सीट आरक्षित है। नामांकन के लिए छीजित, अनाथ या प्रखंड के सुदूरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्र के बीपीएल परिवार की बालिका को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावक जिनकी बच्चियां अर्हता रखती है प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन के साथ अपना सभी प्रमाणपत्रों जाति, निवासी एवं आधार कार्ड की छाया प्रति सहित 18 जून को कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी