सर्वांगीण विकास ही कस्तूरबा संगम का उद्देश्य

संवाद सहयोगी पाकुड़ जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय में कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का आयोजन किय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:47 AM (IST)
सर्वांगीण विकास ही कस्तूरबा संगम का उद्देश्य
सर्वांगीण विकास ही कस्तूरबा संगम का उद्देश्य

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय में कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि यहां पढ़ने वाली छात्राओं की प्रतिभा को और अधिक बेहतर तरीके से निखारा जा सके। साथ ही सकारात्मक प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से गुणात्मक सुधारा लाया जा सके। यह बातें स्थानीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शनिवार को कस्तूरबा संगम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दुमका रजनी देवी ने कही। डीईओ ने कहा कि छात्राओं का सर्वांगीण विकास ही कस्तूरबा संगम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सफल प्रतिभागियों से कहा कि वे जिला व राज्य स्तर पर जिला का नाम रोशन करें। विद्यालय स्तर पर सफल प्रतिभागी छात्राएं सात दिसंबर मंगलवार को जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम में भाग लेंगी। विद्यालय स्तरीय कस्तूरबा संगम में चित्रांकन, निबंध, क्विज, वाद-विवाद, समूह नृत्य,समूह गान, विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन किया गया । इस मौके पर एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्रा, जेंडर समन्यवक शबनम तब्बसुम, वार्डेन वंदना सिंह,पंकज कुमार नीलम आदि थे।

---------------

कस्तूरबा संगम में इन छात्राओं ने मारी बाजी

चित्रांकन प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम रोजमेरी मुर्मू, द्वितीय समरी कुमारी व विनीता मुर्मू तथा सीनियर में प्रथम मनीषा, द्वितीय शिला हांसदा एवं तृतीय स्थान पर मीरु मरांडी रही। निबंध प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम राधा कुमारी, द्वितीय अंतरा कुमारी व तृतीय स्थान सखी कुमारी ने हासिल किया। सीनियर में वाहामय हांसदा, सुनीता मुर्मू व शबनम खातून ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता जूनियर में प्रिया कुमारी, अंतरा कुमारी व नेहा कुमारी तथा सीनियर में शकुंतला कुमारी, रेबका हांसदा व आसमा खातून ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी