हिरणपुरवासियों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) हिरणपुर बाजार में प्रतिदिन जाम लगती है। इससे लोग काफी पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:07 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:07 AM (IST)
हिरणपुरवासियों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति
हिरणपुरवासियों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : हिरणपुर बाजार में प्रतिदिन जाम लगती है। इससे लोग काफी परेशान हैं। लोगों के दिमाग में हमेशा यह सवाल आता है कि आखिर जाम से मुक्ति कब मिलेगी। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। बाजार के सुभाष चौक, मिशन पथ व लिट्टीपाड़ा रोड में आए दिन जाम लगती ही रहती है। मिशन पथ में अधिकांश दुकानें निर्धारित सीमा से बढ़ाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण सड़क संकीर्ण हो गई है। फुटपाथ में लगने वाली दुकानों से भी काफी परेशानी हो रही है। उक्त पथ पर काफी संख्या में बालू लदे ट्रैक्टरों का आना-जाना होता है। पत्थर लदे बड़ी वाहनों का भी आवागमन होता है। इतना ही नहीं छोटे-छोटे यात्री वाहन जैसे ऑटो, टोटो को सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है। वाहन स्टैंड नही रहने से यात्री बसों को भी मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है। बाजार स्थित सड़क में लोगों को बाइक रखने की जगह तक नही मिल पाती है। अतिक्रमण को लेकर लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर प्रशासन ने कई बार अभियान चला चुके हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस भी थमाया जा चुका है, परंतु इसके बाद भी दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी