गांवों में टीकाकरण का सर्वे कराएगा प्रशासन

जागरण संवाददातापाकुड़ ग्रामीण स्तर पर कितने लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:08 AM (IST)
गांवों में टीकाकरण का सर्वे कराएगा प्रशासन
गांवों में टीकाकरण का सर्वे कराएगा प्रशासन

जागरण संवाददाता,पाकुड़: ग्रामीण स्तर पर कितने लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है और कितने लोगों को नहीं लगाया गया है। कितने लोग बाहर से आए हुए हैं उन सब की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए टीम गठित कर सर्वे कराएं। ऐसे लोगों का पूर्ण विवरण के साथ प्रतिवेदन समय सीमा के अंदर समर्पित करें। यह निर्देश उपायुक्त ने शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दी। उपायुक्त ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसा देखा जा रहा है कि बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर आकर अपने आप घर में प्रवेश करते हैं। जिसके कारण कोरोना जांच नहीं हो पा रहा है। इन सबको देखते हुए यह टीम गठित कर सर्वे के दौरान जांच करना उचित प्रतीत होता है। उक्त लोगों का प्रतिवेदन में पूर्ण विवरण होना चाहिए। यदि कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करने का भी निर्देश दिया। ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके। कितने लोगों को पहली डोज लगा है और कितने को दूसरी डोज पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन सब के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट पर अंकित होना चाहिए ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके। प्रशासन ने गांवों को संक्रमण से बचाने के लिए भी यह पहल की है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह , सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सुमन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी