जिले में फिर मिले 14 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता पाकुड़ जिले में सोमवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। चार लोगों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:22 PM (IST)
जिले में फिर मिले 14 कोरोना संक्रमित
जिले में फिर मिले 14 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिले में सोमवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। चार लोगों ने संक्रमण को मात देते हुए जिदगी की जंग में जीत हासिल की है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। सभी मरीजों को कोविड-19 मैनेजमेंट सेंटर रिची लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है।

सोमवार को मिले सभी संक्रमित महेशपुर प्रखंड के निवासी हैं। वहीं सोमवार को जिले में कोरोना के चार मरीजों ने बीमारी को मात देते हुए जिदगी की जीत हासिल की। मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 167 है। मिले नए 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 171 है।

80 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

जासं,पाकुड़: जिले के 65 केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण का कार्य चल रहा है। प्रशासन 45 साल से अधिक उम्र के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगाने का अनुरोध कर रही है। बावजूद जिले में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पा रही है। सोमवार को भी जिला प्रशासन ने लोगों से टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगवाने का अनुरोध किया है। सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि जिले में शनिवार को कुल 80 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

प्रखंड फ‌र्स्ट डोज सेकेंड डोज

पाकुड़ - 35 15

हिरणपुर - 09 01

लिट्टीपाड़ा- 01 09

अमड़ापाड़ा - 00, 00

महेशपुर - 00, 00

पाकुड़िया - 10, 00

chat bot
आपका साथी