महेशपुर के 12 हजार किसानों को मिलेगा ऋण

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ उमे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:16 PM (IST)
महेशपुर के 12 हजार किसानों को मिलेगा ऋण
महेशपुर के 12 हजार किसानों को मिलेगा ऋण

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ उमेश मंडल के कार्यालय कक्ष में की गई। अध्यक्षता एलडीएम मनोज कुमार ने की।

बैठक में केसीसी फार्म जेनरेट कर विभिन्न बैंकों को भेजे जाने पर चर्चा की गई। एलडीएम ने बताया कि प्रखंड में केसीसी का कुल लक्ष्य 12200 है। अब तक 11998 फार्म जमा हो चुके हैं। इसे विभिन्न बैंकों में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बैठक के दौरान एलडीएम के द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि केसीसी फार्म कार्य का जल्द निपटारा किया जाए ताकि किसानों को इसका लाभ मिल पाए। उन्होंने कहा कि सभी योग्य किसानों को केसीसी का लाभ देने का उपायुक्त का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए बेहतर है कि समय से कार्य का निष्पादन कर लिया जाए। इस मौके पर आरसेटी के डायरेक्टर एफ टिग्गा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र नाथ शील, सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील समेत विभिन्न पंचायतों के बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी