स्काउटिग एंड गाइडिग उत्तम नागरिक की पाठशाला : रतन महावर

लोहरदगा में स्वकाउटिंग एंड गाइडिंग पर कार्यशाला का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:47 PM (IST)
स्काउटिग एंड गाइडिग उत्तम नागरिक की पाठशाला : रतन महावर
स्काउटिग एंड गाइडिग उत्तम नागरिक की पाठशाला : रतन महावर

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : देशभक्त, बहादुर, सुयोग्य नागरिक का निर्माण करने वाली संस्था भारत स्काउट और गाइड है। गाइडिग उत्तम नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। उपर्युक्त बातें शनिवार को भारत स्काउट औऱ गाइड के द्वारा उर्सूलाइन बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा मे आयोजित छात्राओं को गाइडिग प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डीईओ रतन कुमार महावर ने कही। डीईओ ने कहा कि स्काउटिग एंड गाइडिग उत्तम नागरिक की पाठशाला है। छात्राएं गाइड के प्रशिक्षण को आत्मसात करें, जहां भी रहे, अनुशासित रहे। बीईईओ राजेंद्र प्रसाद ने बच्चों से आत्मविश्वास बनाए रखने की नसीहत दिया। जिला सचिव शैलेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि यह शिविर स्वयं करके सीखने की कला को बल देगा। यहां से प्राप्त ज्ञान को हम अपनी दैनिक जीवन मे अपनाएं। सहायक सचिव मुमताज अहमद ने भी छात्रों को ट्रेनिग के दौरान मनोबल बनाए रखने का आह्वान किया। यूसी कांवेंट की प्राचार्या सिस्टर पुष्पा ने प्रशिक्षण केरियर बनाने मे सहायक साबित होगा। जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन ने बच्चों को गाइड के विभिन्न नियमों की जानकारी दिया। इस शिविर में गाइड कैप्टन सरोज तिर्की, पुष्पा बाखला, संध्या कुजूर, रितु कुमारी गुप्ता, ओलिभ मिज ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया।

chat bot
आपका साथी