निर्वाचन आयोग के निर्धारित दायरे में रिपोर्टिंग पर बल

लोहरदगा में पेड न्यूज को लेकर कार्यशाला हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:40 PM (IST)
निर्वाचन आयोग के निर्धारित दायरे में रिपोर्टिंग पर बल
निर्वाचन आयोग के निर्धारित दायरे में रिपोर्टिंग पर बल

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2019 में मीडियाकर्मियों की भूमिका पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डीपीआरओ पलटू महतो ने मीडियाकर्मियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने पेड न्यूज से मीडिया संस्थान को बचने की हिदायत दी। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित दायरे में रिपोर्टिंग करनी चाहिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2019 के लिए ससमय सभी मीडिया संस्थानों से अपने-अपने प्रतिनिधियों की सूची, मोबाइल नंबर व फोटो ससमय कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि के लिए जिन मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्र की जरूरत है वे ससमय सभी का नाम-पता उपलब्ध कराएं। मतगणना के लिए प्रिट मीडिया संस्थान से एक और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के लिए दो प्रतिनिधियों के नाम उपलब्ध करा दें। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग को मीडिया कर्मियों की सूची उपलब्ध कराना पड़ता है। सूची में नाम नहीं होने पर अंतिम समय में कोई नया नाम से मीडिया प्रतिनिधि प्राधिकार पत्र निर्गत करने में काफी कठिनाई होती है। ईवीएम-वीवीपैट के मास्टर ट्रेनर सुनील चंद्र कुंवर ने कहा कि मीडियाकर्मी मतदान व मतगणना के लिए निर्धारित दायरे में रहकर रिपोर्टिंग करें। जिस कमरे में मतदान होना है वहां केवल मतदाता जा सकते हैं। टेस्ट पोल की स्थिति में सिर्फ पीठासीन पदाधिकारी कमरे के भीतर प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा नेत्रहीन या शिथिलांग व्यक्तियों के साथ उनके सहयोगी जा सकते हैं। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आशिष कुमार समेत सभी मीडियाकर्मी मौजूद थे। मीडियाकर्मियों ने किया मॉक पोल

कार्यशाला में मीडियाकर्मियों को ईवीएम-वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों ने मॉक पोल किया।

chat bot
आपका साथी