चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता करें मतदान: रामजीत भगत

लोहरदगा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:13 PM (IST)
चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता करें मतदान: रामजीत भगत
चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता करें मतदान: रामजीत भगत

संवाद सूत्र सेन्हा, (लोहरदगा): प्रखंड के विभिन्न बूथ में शुक्रवार को जनसेवकों द्वारा मतदाताओं के बीच ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन करते हुए उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को अधिक से अधिक की संख्या में मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई। मौके पर जनसेवक रामजीत भगत ने आरा गांव में मतदाताओं को जागरूक करते हुए अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की बात कही। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मतदाता वीवीपैट मशीन में उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिन्ह एवं क्रमांक देख कर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उन्होंने जो मतदान किया है वह उनके द्वारा किए गए मतदान के अनुरूप है या नहीं। उन्होंने कहा की मतदान करने के साथ ही सिटी की आवाज सुनाई देगी तो समझ लें की मतदान हो गया है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वहां मौजूद मतदान कर्मी को इस बाबत जानकारी दें। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय, चन्दकोपा, आराहांसा, पतलो गांव में जागरूकता शिविर आयोजित करते हुए चलाया गया। मौके पर रामजीत भगत, माधो भगत, दुर्गा प्रसाद, धर्मेंन्द्र प्रसाद, इंद्रजीत लकड़ा, जगदीप कुमार आदि ने मतदाताओं को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी