ं भक्ति भाव के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में शुक्रवार को भक्तिभाव के साथ भगवान विश्वकर्मा की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:07 PM (IST)
ं भक्ति भाव के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा
ं भक्ति भाव के साथ हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में शुक्रवार को भक्तिभाव के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड स्थित कमला देवी राइस मिल के अलावा विभिन्न घरों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों, वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक आदि की दुकानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थनाएं की गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर नजर आया। इधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चली आ रही थी। लोग अपने कल-कारखाना, फैक्ट्री, प्रतिष्ठान और घरों की साफ-सफाई में जुटे हुए थे। पूजा-अनुष्ठान के आयोजन को लेकर युवाओं, व्यवसायियों और विभिन्न उपकरणों से काम करने वाले लोगों में काफी उत्साह था। विश्वकर्मा पूजा को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही पूजा अनुष्ठान का दौर प्रारंभ हो गया था। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के कमला राइस मिल में पुरोहित गोपाल मिश्रा ने विधि विधान से विश्वकर्मा पूजा अनुष्ठान कराया। पूजा अनुष्ठान में केडीआरएम के निदेशक दीपक जायसवाल एवं पंकज जायसवाल के साथ परिवार के सदस्य शामिल हुए। यहां पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा जिले के विभिन्न गैराजों में भी पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था। लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा पर अपने-अपने वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि की भी पूजा की पूजा अर्चना की। पूजा के आयोजन से भक्ति की धारा बह निकली थी। पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था। पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे के यहां पहुंचकर प्रसाद भी ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी