585 लोगों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:08 PM (IST)
585 लोगों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका
585 लोगों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले के अलग-अलग स्थानों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लोहरदगा सदर प्रखंड, भंडरा प्रखंड, किस्को प्रखंड, कुडू प्रखंड और सेन्हा प्रखंड में कई स्थानों पर शिविर आयोजित कर लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। जिसमें कुल 585 लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव का टीका लिया है। शिविर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 531 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया है। जिसमें 511 लोगों ने कोविशिल्ड और 20 लोगों ने को-वैक्सीन लिया है। जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के आयु वर्ग में कुल 54 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया है। जिसमें पांच लोगों ने पहला डोज और 49 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। लोहरदगा जिले में अब तक 49009 लोगों ने पहला डोज और 6910 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि 531 लोगों ने 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में अपना पहला डोज लिया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों से टीका लेने के लिए अपील की जा रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि वह बिना किसी चिता के टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका जरूर लें। दूसरे लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। सरकार द्वारा अब 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी