एसबीआइ बैंक पहुंचे 25 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता लोहरदगा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने शिविर लगाया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:55 PM (IST)
एसबीआइ बैंक पहुंचे 25 लोगों को लगी वैक्सीन
एसबीआइ बैंक पहुंचे 25 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से भारतीय स्टेट बैंक की लोहरदगा शाखा में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। एसबीआइ लोहरदगा शाखा के मुख्य प्रबंधक कुमार रंजन की अगुवाई में बैंक परिसर में लगे वैक्सीनेशन शिविर में राशि लेन-देन के लिए पहुंचे ग्राहकों में 25 ग्राहकों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। इसमें 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सात लोगों को को-वैक्सीन दिया गया। जबकि 18 वर्ष से 45 वर्ष के 11 लोगों को कोविशिल्ड और सात लोगों को को-वैक्सीन का टीका देकर उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया। मौके पर वैक्सीनेशन कार्य में जुड़ी स्वास्थ्य कर्मियों को एसबीआई की ओर से तमाम सुविधएं मुहैया कराई गई थी। इधर । एसबीआई लोहरदगा शाखा के मुख्य प्रबंधक कुमार रंजन ने कहा है कि जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से एसबीआई के लोहरदगा शाखा में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में बैंक पहुंचे ग्राहकों से उनकी मर्जी और बीमारी की जानकारी लेने के बाद उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें पहला दिन 25 ग्राहकों ने वैक्सीन लेकर खुद को कोरोना से बचाव करते हुए परिवार और समाज हित में काम किया। इधर एसबीआई ने बैंक परिसर में कोरोना का टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि लोहरदगा जिला प्रशासन के सहयोग और उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के सार्थक पहल पर बैंक में लगे वैक्सीनेशन शिविर वाले स्थान पर बोर्ड लगाकर लोगों से अपील किया गया है कि आप टीका लगाएं और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपने परिवार, समाज और देश का साथ दें। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा है कि जिस तरह एसबीआई की लोहरदगा शाखा ने वैक्सीनेशन शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने बैंक शाखा के ग्राहकों को टीका दिलाने का बेतर प्रयास किया गया है, अन्य बैंक शाखा को भी इससे प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेकर सुरक्षित रह सकें। बैंक के ऐसे कदम से लोगों में जागरूकता आएगी और जागरूक लोग वैक्सीन लेने के लिए खुद प्रेरित होंगे। वैक्सीनेशन के बिना वर्तमान समय में संक्रमण से सुरक्षित नहीं रहा जा सकता है। हम सभी को अपने आसपास रहने वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी