दो और पुलिस पदाधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

लोहरदगा में दो पुलिस पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:15 AM (IST)
दो और पुलिस पदाधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव
दो और पुलिस पदाधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आम लोगों से लेकर पुलिस कर्मी, मेडिकल स्टाफ, राजनीतिक दलों के नेता, प्रवासी कामगार आते जा रहे हैं। लोहरदगा जिले में रविवार को दो पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टी के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 103 पहुंच चुकी है। इनमें से 65 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 38 मरीज फिलहाल कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत हैं। जिले में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सदर थाना के हैं। संक्रमित दोनों मरीज पुलिस पदाधिकारी हैं। जिन्हें वर्तमान समय में सिस्टम क्वॉरंटाइन में रखा गया था। इनके सैंपल की जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके बाद इन दोनों को तत्काल कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए हैं। दोनों संक्रमितों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। इधर जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के बाद रविवार को 10 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार से वर्तमान समय में कुल 38 एक्टिव मामले कोविड-19 केयर सेंटर में और लोहरदगा जिले में रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी