शहीद की आत्मा और उनकी प्रेरणा सदैव अनुकरणीय : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार घाटी में विगत चार अक्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:05 PM (IST)
शहीद की आत्मा और उनकी प्रेरणा सदैव अनुकरणीय : उपायुक्त
शहीद की आत्मा और उनकी प्रेरणा सदैव अनुकरणीय : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार घाटी में विगत चार अक्टूबर 2000 को नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लोहरदगा के जाबांज एसपी अजय कुमार सिंह के शहादत पर सोमवार को शहर के बीचोंबीच अजय उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। जिसमें आम-खास लोगों ने शहीद एसपी अजय की प्रतिमा पर श्रद्धा के दो फूल चढ़ाकर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला पुलिस बल के जवानों ने शहीद एसपी अजय कुमार सिंह को सशस्त्र शोक सलामी दी। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सभी की आंखें नम हो गई। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, शहीद एसपी की मां कृष्णा देवी, भाई ओम प्रकाश कुमार, बहन प्रतिमा कुमारी एवं प्रेरणा कुमारी और बहनोई प्रभात कुमार ने शहीद एसपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद आम-खास लोगों ने शहीद एसपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इनमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ के कमांडेंट कमांडेंट प्रभात संदावार, एसडीओ अरविद कुमार लाल, एएसपी दीपक पांडेय, एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सदर अंचलाधिकारी अरुण कुमार तिर्की, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, राज्य सभा सदस्य के प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, सिटी मैनेजर विजय कुमार शामिल हैं। मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आज लोहरदगा जिले के लिए शौर्य का दिन है। वर्ष 2000 में इस दिन हमारे जिले के जांबाज व बहादुर पुलिस अधीक्षक नक्सलियों के साथ हुई लड़ाई में शहीद हो गए थे। इस दिन हमलोगों ने बहादुर पुलिस पदाधिकारी को खोया था। भले ही वे शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आत्मा और उनकी प्रेरणा सदैव हमारे लिए अनुकरणीय हैं। इस अजय उद्यान को हम आने वाले दिनों में और नये रूप में संवारकर उनकी याद का ताजा करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिले के वैसे भटके हुए लोग जो नक्सली, उग्रवादी विचारधारा से जुड़े हुए हैं उनसे अपील है कि वे सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें, उसका लाभ उठाएं। लोहरदगा जिले के विकास में सहयोग करें, यही समय की मांग है। उन्होंने कहा कि शहीद के बताए मार्ग पर चलकर हीं विकास का सफर पूरा किया जा सकता है। उग्रवाद और नक्सलवाद एक विचारधारा है, जिसे हम हथियार से नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच के साथ विकास के जरिए दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहेंगे और नक्सलियों का हौसला पस्त होगा। विकास ही अपराध को रोकने का एकमात्र रास्ता है। एसपी प्रियंका मीना ने कहा कि शहीद अजय कुमार सिंह के त्याग और बलिदान का दिन है। यह घटना पेशरार में 20 वर्ष पहले हुई थी जो कि वर्तमान पेशरार प्रखंड से बिल्कुल ही अलग थी। आज का पेशरार विकास की ओर अग्रसर है। वहां के बच्चे स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनका भविष्य उज्जवल है। आज के 20 वर्ष पहले पेशरार में बच्चे पढ़ाई की कल्पना नहीं कर सकते थे। शहीद के बलिदान के बाद हम सभी के प्रयास से जो शांति व्यवस्था जिले में कायम हुई है उसे हम आगे इसी तरह कायम रखना चाहते हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास, शिक्षा, जागरूकता और अच्छे-बुरे की समझ से इसे खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहीद अजय कुमार सिंह मध्यम वर्गीय परिवार से थे। जिन्होंने नेतरहाट आवासीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। वे 16 जून 2000 को लोहरदगा एसपी के रूप में योगदान दिया था। उस समय लोहरदगा में उग्रवादियों का हौसला बुलंद था। एसपी अजय कुमार सिंह ने उग्रवादियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी। जिससे उग्रवादियों का हौसला पस्त हुआ और वे साजिश रचकर घात लगाकर फायरिग शुरू कर दी थी। इस दरम्यान शहीद अजय कुमार सिंह ने पूरी बहादुरी से उनसे लोहा लिया और वीरगति को प्राप्त हो गए थे। एसपी ने कहा कि शहीद का सम्मान होना चाहिए, नहीं तो आने वाली पीढि़यां उन्हें कैसे याद करेंगी। इस अवसर पर शहीद अजय सिंह ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की याद में यह अजय उद्यान समर्पित है। आज हम उनकी स्मृति को नमन करते हैं। उनकी वीरता और कर्तव्य परायणता को याद करते हैं। जाबांज एसपी की याद से हम सबों में गौरव और कृतज्ञता का संचार होता है। इस भावना से यहां के समाज और देश हित चितकों ने इस उद्यान के निर्माण में पूर्ण सहयोग किया है। शहीद एसपी की मां, भाई-बहन और बहनोई को शॉल मिला सम्मान

लोहरदगा : जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार के केकरांग घाटी में झारखंड गठन से पहले चार अक्टूबर 2000 को नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लोहरदगा के एसपी अजय कुमार सिंह के शहादत के मौके पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए शहीद एसपी की मां, भाई-बहन और बहनोई को शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। अजय उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद एसपी की मां कृष्णा देवी का उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने शॉल और गुलाब का फुल देकर सम्मान बढ़ाया। इसी तरह शहीद के भाई ओम प्रकाश कुमार को एसडीओ अरविद कुमार लाल ने शॉल देकर सम्मान दिया। जबकि शहीद की बहन प्रतिमा कुमारी को एसपी प्रियंका मीना और प्रेरणा कुमारी को सीआरपीएफ कमांडेंट प्रभात संदावार ने शॉल भेंट किया। इसी तरह शहीद के बहनोई प्रभात कुमार को एसडीपीओ बीएन सिंह ने शॉल भेंट किया। शहीद एसपी के घर-परिवार से आए छोटे-छोटे बच्चों को भी सामग्री देकर हौसला बढ़ाया गया। शहीद एसपी अजय की प्रतिमा पर इन्होंने किया माल्यार्पण

लोहरदगा : शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के शहादत दिवस के मौके पर अजय उद्यान में स्थापित एसपी की प्रतिमा पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, शहीद एसपी की मां कृष्णा देवी, भाई ओम प्रकाश कुमार, बहन प्रतिमा कुमारी एवं प्रेरणा कुमारी और बहनोई प्रभात कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट कमांडेंट प्रभात संदावार, एसडीओ अरविद कुमार लाल, एएसपी दीपक पांडेय, एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सदर अंचलाधिकारी अरुण कुमार तिर्की, सिटी मैनेजर विजय कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएन चौधरी, डा. एलिन, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, राज्य सभा सदस्य के प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह, राजीव रंजन ने शहीद एसपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर नमन किया।

chat bot
आपका साथी