विद्यार्थियों की आय के अनुकूल जीवन कौशल की शिक्षा दें : अरुण

लोहरदगा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:13 AM (IST)
विद्यार्थियों की आय के अनुकूल जीवन कौशल की शिक्षा दें : अरुण
विद्यार्थियों की आय के अनुकूल जीवन कौशल की शिक्षा दें : अरुण

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा): भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आयोजित तीन दिवसीय उड़ान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। तरुण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित उड़ान प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को बच्चों के मनोविज्ञान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के दो-दो नोडल शिक्षकों ने हिस्सा लेते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौके पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार दास ने बताया कि यह कार्यक्रम किशोर-किशोरियों के विकास के लिए एकीकृत तथा संपूर्ण ²ष्टिकोण प्रदान करती है। कार्यक्रम उड़ान का उद्देश्य कक्षा 6, 7 एवं 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनकी पारिवारिक आय के अनुकूल जीवन कौशल की शिक्षा देना है, जिससे विद्यार्थियों का सकारात्मक एवं समग्र विकास हो सके। छात्राओं के बीच यह योजना सफल हो रही है। मौके पर बीपीओ रामविजय खलखो, निशान कुमार, रवीन्द्रनाथ गुप्ता, मनीष उरांव, महेश प्रसाद सहित कई शिक्षक मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी