सेन्हा में बालू के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर जब्त

??????? ???? ?? ?????? ???? ??????? ?? ?????????-????? ????? ?? ??? ????? ??? ?? ???? ???????? ?? ?????? ??? ????????? ????? ?? ???? ?? ???? ?????? ?? ????? ??? ???????? ?? ???? ???? ??? ??? ?? ???????? ?? ?????? ???? ????? ?? ????? ?? ???? ??? ??? ?? ????? ??? ??? ?? ????? ??? ????????? ???? ????? ?? ?????

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:16 AM (IST)
सेन्हा में बालू के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर जब्त
सेन्हा में बालू के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर जब्त

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा): लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा-चितरी डांडू पथ में चितरी मोड़ के समीप शुक्रवार को सेन्हा सीओ हरिशचंद्र मुंडा ने बालू के अवैध परिवहन के मामले में ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही ट्रैक्टर को सेन्हा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में सीओ ने सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन को सूचित कर दिया है। सहायक खनन पदाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। बताया जाता है कि कोयल नदी से बालू लेकर बक्सीडीपा की ओर आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी हरीशचंद्र मुंडा ने रोक कर चालान की मांग की। चालक द्वारा किसी तरह के कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को जब्त कर सेन्हा थाना में रखा गया है। अंचलाधिकारी का कहना है कि ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। विभाग लगातार इस प्रकार का अभियान जारी रखेगा।

chat bot
आपका साथी