मोबाइल दुकान से 75 हजार की चोरी

कुडू प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति मोबाइल शॉप नामक प्रतिष्ठान से विगत रात अपराधियों ने दुकान में रखे एलसीडी, मोबाइल व 5 हजार नकद समेत कुल 75 हजार रुपए की चोरी कर ली। इसकी जानकारी रविवार की सुबह दुकान खोलने के बाद दुकानदार हिमांशु कुमार को लगा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। दुकान के मालिक हिमांशु कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि गुरुवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने दूसरे काम में जुटा था। इसी बीच रविवार की सुवह जब वह दुकान खोला तो देखा कि चोरों ने उनके प्रतिष्ठान की छत में लगे एस्बेस्टस को उखाड़कर प्रवेश कर गए और दुकान के भीतर रखे एलसीडी, मोबाइल व लगभग 5 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि कुडू बस स्टैंड में उनका ज्योति मोबाइल शॉप नामक प्रतिष्ठान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:27 PM (IST)
मोबाइल दुकान से 75 हजार की चोरी
मोबाइल दुकान से 75 हजार की चोरी

कुडू : कुडू प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति मोबाइल शॉप नामक प्रतिष्ठान से विगत रात अपराधियों ने दुकान में रखे एलसीडी, मोबाइल व पांच हजार रुपये नकद समेत कुल 75 हजार रुपये की सामग्री चोरी कर ली। इसकी जानकारी रविवार की सुबह दुकान खोलने के बाद दुकानदार हिमांशु कुमार को हुई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

दुकान के मालिक हिमांशु कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि गुरुवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने दूसरे काम में जुटा था। रविवार की सुबह जब उसने दुकान खोली तो पता चला कि चोर दुकान की छत में लगे एस्बेस्टस को उखाड़कर प्रवेश कर गए और दुकान के भीतर रखे एलसीडी, मोबाइल व लगभग 5 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि कुडू बस स्टैंड में उनकी ज्योति मोबाइल शॉप नामक दुकान है। दुकान में रखे कंप्यूटर का एलसीडी, 15 पीस मोबाइल सेट और 5 हजार रुपया नकद सहित करीब 75 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया। चोरी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है। थाना प्रभारी अनिल कुमारी तिवारी का कहना है कि मोबाइल दुकान से एलसीडी, मोबाइल व 5 हजार रुपये नकद की चोरी की लिखित सूचना मिली है। पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी