वज्रपात पीड़ित परिवार को मिलेगा शीघ्र मुआवजा : निशिथ

संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत नगड़ी गांव में विगत दिनों वज्रपात से मौत मामले में पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:12 PM (IST)
वज्रपात पीड़ित परिवार को मिलेगा शीघ्र मुआवजा : निशिथ
वज्रपात पीड़ित परिवार को मिलेगा शीघ्र मुआवजा : निशिथ

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत नगड़ी गांव में विगत दिनों वज्रपात की चपेट में आने से मृत लीटू उरांव के स्वजनों से रविवार को विधायक डा. रामेश्वर उरांव के स्थानीय प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ने मुलाकात की। इस क्रम में निशिथ जायसवाल के साथ कांग्रेसियों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करते हुए मदद का भरोसा दिलाया। इस क्रम में निशिथ जायसवाल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करते हुए नकद राशि के साथ एक क्विटल चावल मुहैया कराया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर एक परिवार की पार्टी है। चाहे दु:ख हो या सुख हर समय कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ खड़ा है। उन्होंने वज्रपात से मृत लीटू उरांव की पत्नी शांति उरांव व वज्रपात से झुलसे बंदे उरांव को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे की राशि शीघ्र दिलाने की बात कही। उन्होंने मृतक की पत्नी शांति उरांव को तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 रुपये का लाभ देने के लिए सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता से बातचीत की। साथ हीं विधवा पेंशन, बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना व आपदा राहत कोष से चार लाख रुपया दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर भंडरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डोमना उरांव, संतोष कुमार महतो, जुगल भगत, संतोष महतो, खुर्शीद अंसारी, रंजन उरांव, काले उरांव, जीतू उरांव, सुकरा उरांव, शांति उरांव, भंगडू उरांव सहित कई ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी