पलायन करने वाले मां-बाप के बच्चों पर दें ध्यान

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:08 PM (IST)
पलायन करने वाले मां-बाप के बच्चों पर दें ध्यान
पलायन करने वाले मां-बाप के बच्चों पर दें ध्यान

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण समिति-सह-जिला स्तरीय सलाहकार बोर्ड की पहली बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त सह बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष दिलीप कुमार टोप्पो एवं समिति की अध्यक्ष सुनैना कुमारी की मौजूदगी में हुई। बैठक में थाना द्वारा एफआईआर की प्रतिलिपि सुचारू रूप से चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि बच्चे की काउंसलिग एवं अन्य इंटरवेंशन सुचारू रूप से किया जा सके। बैठक में रात के समय में विशेष ऑपरेशन में चाइल्ड लाइन को थाना से सहायता उपलब्ध कराने, चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 का दीवाल लेखन व होर्डिंग्स के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। जिला बाल संरक्षण ईकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के रिक्त पदों पर गाइड लाइन का पालन करते हुए विज्ञापन निकालकर नियुक्ति कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त बरामद किशोरियों, शोषण की शिकार किशोरियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन के अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त सह-समिति के सह अध्यक्ष दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा चाइल्ड लाइन को वैसे बच्चों पर फोकस करने का निर्देश दिया कि जिन बच्चों के मां-बाप लोहरदगा जिला छोड़कर दूसरे जिले के लिए पलायन कर जाते हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार, कोविड-19 नोडल प्रभारी डा. शंभूनाथ चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, जेजेबी सदस्य कुंती साहू, बाल कल्याण समिति के सदस्य बालकृष्ण सिंह, चाइल्ड लाइन के निदेशक सीपी यादव, सदर अस्पताल अधीक्षक वंशीधर सेनगुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी