मानसिक-शारीरिक मजबूती के लिए ताइक्वांडो जरूरी : नारायण राम

लोहरदगा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:15 AM (IST)
मानसिक-शारीरिक मजबूती के लिए ताइक्वांडो जरूरी : नारायण राम
मानसिक-शारीरिक मजबूती के लिए ताइक्वांडो जरूरी : नारायण राम

संवाद सहयोगी, लोहरदगा : नगर भवन परिसर में दो दिवसीय स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी नारायण राम ने एसपी साहू के चित्र पर माल्यर्पण करने के बाद पारंपरिक रूप से खिलाड़ियों को पंच मार कर किया। मौके पर नारायण राम ने कहा कि मानसिक व शारीरिक मजबूती के लिए ताइक्वांडो का ज्ञान होना जरूरी है। यह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाता है जो युवाओं के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए युवतियों को आत्मरक्षा का गुरू सीखने की जरूरत है, जिसमें ताइक्वांडो कारगर साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म है। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ताइक्वांडो डे-बोर्डिंग खोलने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि वे खेल के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो ओलंपिक खेल है और यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव अजय महतो ने कहा कि जिले में ताइक्वांडो प्रतियोगिता पिछले दो दशक से आयोजित कराया जा रहा है। इस जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। मौके पर रेफरी राजेन्द्र यादव, दिलीप कुमार, शारुख नवाज, आदित्य, अमन तिर्की, नीरा कुमारी, अरविद किशोर भगत, प्रीति पाल, अनिमा कुमारी, संध्या कुमारी, अरविद यादव, रितेश साहू, अजय चौहान, अभय वर्मा, लातेहार जिले के महासचिव चंद्रकिशोर दास, सोमनाथ दत्ता, इरशाद, दीप, आनंद उरांव, मनोहर साहू, जुतूनाश शाहदेव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी