खेल और जिले का विकास मेरी प्राथमिकता : सांसद

जागरण संवाददाता लोहरदगा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर बुधवार को झारखंड ओलंपिक को लेकर हस्ताक्षर अभ्भियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:23 PM (IST)
खेल और जिले का विकास मेरी प्राथमिकता : सांसद
खेल और जिले का विकास मेरी प्राथमिकता : सांसद

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर बुधवार को झारखंड ओलिपिक एसोसिएशन के स्थानीय इकाई के तत्वावधान में शहर के अजय उद्यान के समीप ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों के होर्डिग, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया। ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य लेकर झारखंड के सभी जिलों में सेल्फी प्वाइंट और भारत के खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक के लिए हौसला बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। लोहरदगा में अजय उद्यान के समीप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य सह जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ हस्ताक्षर कर व सेल्फी लेकर किया। बैडमिटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल कुमारी ने कहा कि जब खूंटी, सिमडेगा जिला से प्रतिभा निकलकर झारखंड और ओलंपिक में जा सकती है तो लोहरदगा से भी खिलाड़ी जा सकते हैं। हम खिलाड़ी इसमें पूरी तरह से सक्षम भी हैं। यहां मानसिक सहयोग और इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है। उसे पूरा करा दिया जाएगा तो निश्चित रूप से लोहरदगा भी देश का नेतृत्व करने की ताकत रखता है। रास सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि खेल और लोहरदगा का विकास मेरी प्राथमिकता है। वे हमेशा से खेलों प्रतिभा को उत्साहित और प्रोत्साहित करते आए हैं। मेरे परिवार द्वारा संचालित एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता 1951 से लगातार पूर्व में छोटानागपुर स्तर पर और अब राज्य स्तर पर संचालित किया जाता रहा है। क्रिकेट के विकास के लिए ठोस करवाई की जा रही है और स्ट्रोटर्फ विकेट के साथ स्टेडियम का निर्माण कराकर राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया है। अभी बीएस कॉलेज स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए सात करोड़ रुपये से आकर्षक गैलरी और खिलाड़ियों के लिए पवेलियन का निर्माण कराया जा रहा है। विगत सात वर्षों लंबित ललित नारायण स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार भी 2.5 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। इसी प्रकार तीरंदाजी, बैडमिटन, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, जुडो, कराटे आदि अन्य खेलों के विकास के लिए भी मैं हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं। मौके पर डॉ. गणेश प्रसाद, मलय दत्ता, हाजी शकील अहमद, मदन मोहन पांडेय, अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, किशोर कुमार वर्मा, नेसार अहमद, सैयद सुजाउद्दीन, सोमा उरांव, मनोज गोप, सचित लकड़ा, देवाशीष कार, अजय प्रजापति, संजय सिंह, नसीम अहमद, जगदीप भगत, अनिल उरांव, लखन राम, मुमताज अहमद, नम्रता भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी