धर्म अलग-अलग पर सभी ने की एक ही प्रार्थना

जागरण संवाददाता लोहरदगा धर्म-समुदाय भले ही अलग-अलग था परंतु सभी ने एक ही प्रार्थना की। लोह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:58 PM (IST)
धर्म अलग-अलग पर सभी ने की एक ही प्रार्थना
धर्म अलग-अलग पर सभी ने की एक ही प्रार्थना

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : धर्म-समुदाय भले ही अलग-अलग था, परंतु सभी ने एक ही प्रार्थना की। लोहरदगा में दैनिक जागरण के प्रयास से एक समय, एक उद्देश्य, एक प्रार्थना, एक दुआ के साथ सभी ने कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, दुआएं मांगी। जिले भर में श्रद्धांजलि, सर्वधर्म प्रार्थना और पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोहरदगा में हजारों लोगों ने नम आंखों से कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। कोरोना से जान गंवाने वालों के नाम पर पौधारोपण किया और हवन-अनुष्ठान आयोजित कर उन्हें याद किया गया। लोहरदगा शहरी क्षेत्र से लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, पंचायत भवन से लेकर गांव-गांव में 300 से भी ज्यादा स्थानों पर मौन सभा के बाद लगभग 5000 पौधे लगाकर उसे बचाने का संकल्प लोगों ने लिया। लोहरदगा में दैनिक जागरण के साथ समाज का हर वर्ग जुड़ गया था। ऐसा लगा कि मानों सुबह के 11.00 बजे दो मिनट के लिए जिदगी ठहर सी गई थी। कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जिन्होंने अपनों को खो दिया, उनके बीच पहुंचकर दैनिक जागरण ने दर्द बांटने का काम किया। लोहरदगा शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय और गांव-गांव 14 जून को दिन को ठीक 11.00 बजे दो मिनट के लिए पूरी तरह से ठहर गया था। नम आंखों से आम-खास लोगों ने श्रद्धांजलि दी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में एकजुटता नजर आई। कार्यक्रम के दौरान एक पौधा उनके भी नाम लगा, जो अब हमारे बीच अब नहीं हैं। श्रद्धांजलि, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पौधारोपण के माध्यम से दैनिक जागरण ने सभी समुदाय को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया था। जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, जिला पुलिस बल, हिडाल्को प्रबंधन, चेंबर ऑफ कामर्स, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अंजुमन इस्लामियां, आरपीएफ, व्यावसायिक संगठन, धार्मिक संगठन, शिक्षक संगठन, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, चौकीदार संघ, मायुमं के साथ आम और खास लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। लोहरदगा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक उद्देश्य और एक संकल्प के साथ दैनिक जागरण के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। दैनिक जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना सभा में डीसी-एसपी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला, आरएसएस, अंजुमन इस्लामियां, हिडाल्को, चेंबर आफ कामर्स, राजनीतिक व सामाजिक संगठन के साथ बस-ट्रक टेंपो एसोसिएशन का भी पूरा सहयोग मिला। लोहरदगा में मुख्य कार्यक्रम गुरुकुल शांति आश्रम, नगर भवन और समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न धर्म-समुदाय के लोगों, पुरोहित, ईसाई समुदाय के सदस्य, सिख समुदाय के सदस्य, मुस्लिम समाज के सदस्य, आर्य समाज के सदस्यों ने सर्वधर्म प्रार्थना की। इससे पूर्व जिले भर में लोगों ने ठीक 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए अपने-अपने तरीके से मौन रखकर प्रार्थना व दुआ की। प्रार्थना, मौन और सर्वधर्म प्रार्थना के उपरांत कोरोना से जान गंवाने वालों के नाम का एक-एक पौधा लगाया गया। समाहरणालय एवं नगर भवन में डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, डीडीसी अखौरी शशांक कुमार सिन्हा, एसडीओ एके लाल, सीएस डा. विजय कुमार, डा. एसएन चौधरी के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, आरपीएफ, हिडाल्को कंपनी ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

chat bot
आपका साथी