सड़क जाम में रेंगते रहे वाहन

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सोमवार को लोगों के लिए स्थिति काफी ज्यादा जाम लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:52 PM (IST)
सड़क जाम में रेंगते रहे वाहन
सड़क जाम में रेंगते रहे वाहन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सोमवार को लोगों के लिए स्थिति काफी ज्यादा परेशान करने वाली रही। शहर की तमाम सड़कों पर सड़क जाम लगा हुआ था। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक शहर की सड़कों से गुजरना बेहद मुश्किल भरा रहा। शहर के न्यू रोड, बरवाटोली चौक, ईस्टगोला रोड, राणा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, थाना मोड़, सोमवार बाजार, बड़ा तालाब, न्यू रोड, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिग सहित अन्य स्थानों में सड़क जाम की वजह से जिदगी जैसे थम सी गई थी। ऐसा लग रहा था, जैसे हजारों लोग एक साथ वाहन लेकर सड़क पर निकल आए हों। इस प्रकार की स्थिति लगातार डेढ़ घंटे तक हुई बारिश के बाद अचानक से लोगों के एक साथ सड़क पर निकलने से हुई थी। सड़क जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसी को इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना था तो कोई जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकला हुआ था। कुछ लोग बच्चों के साथ भी सामान खरीदने और अन्य कार्य के लिए घर से बाहर निकले हुए थे। इन सभी लोगों को सड़क जाम की वजह से काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। लोगों को लगातार इस प्रकार की स्थिति से परेशान हो होना पड़ रहा है। प्रेशर हॉर्न और जाम के कारण लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी हुई है। सड़क जाम को लेकर लोग पुलिस प्रशासन को कोसते हुए भी नजर आए। लोग बार-बार कह रहे थे कि अक्सर इस प्रकार की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ता है, परंतु यातायात नियंत्रण की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वाहनों के परिचालन के कारण भी प्रकार की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी