पीडीएस दुकानदार ससमय खाद्यान्न का करें वितरण : बीडीओ

लोहरदगा में बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:18 AM (IST)
पीडीएस दुकानदार ससमय खाद्यान्न का करें वितरण : बीडीओ
पीडीएस दुकानदार ससमय खाद्यान्न का करें वितरण : बीडीओ

संवाद सूत्र, कैरो (लोहरदगा) : प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पीडीएस दुकानदारों को ससमय खाद्यान्न का वितरण लाभूकों के बीच करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वैसे पीडीएस दुकानदार जो अब तक दुकान के बाहर सूचना पट्ट नहीं लगाएं हैं, वे शीघ्र लगा देंगे। बीडीओ ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि राशन कार्डधारियों को पूरा वजन व ससमय खाद्यान्न का वितरण करें। इस पर कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीडीओ ने प्रत्येक महीने खाद्यान्न व किरोसिन का उठाव ससमय करते हुए वितरण करने की बात कही। बैठक में लखन उरांव, सोमा उरांव, मनिद्र शाह, सोमनाथ महली, सुरेंद्र साहू, प्रदुमन सिंह, सईद अंसारी, नासिर आलम खान, जीतवाहन हजाम सहित पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी