जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आई प्रशिक्षु शिक्षिकाएं

लोहरदगा में प्रशिक्षणु शिक्षिकाओं ने निकाला जागरूकता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आई प्रशिक्षु शिक्षिकाएं
जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आई प्रशिक्षु शिक्षिकाएं

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : हम चाहें तो अपनी छोटी-छोटी कोशिशों से किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। परेशानियों से जूझ रहे किसी व्यक्ति की परेशानियों को कम कर सकते हैं। बस जरूरत है हमें एक छोटा सा कदम उठाने की। जरूरी यह नहीं कि इसके लिए हम कोई बड़ी रकम खर्च करें, बल्कि जरूरत यह है कि हम दूसरों की सहायता के लिए आगे आएं। कुछ इसी प्रकार का संदेश लेकर कुडू प्रखंड के अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्था के सचिव इंद्रजीत भारती की अगुवाई में प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शनिवार को लोहरदगा शहर के विभिन्न हिस्सों में शेयर-केयर एंड जॉय अभियान चलाकर पूरा किया। अभियान का मकसद दूसरों की सहायता के लिए प्रयास करना था। प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने अलग-अलग टोली बनाकर अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र के लोगों से मिलकर कपड़े और अन्य जरूरत के सामान इकट्ठे किए। इन सामानों को बाढ़ पीड़ित सहित अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें अपने अभियान का मकसद समझाते हुए सहयोग के लिए प्रेरित किया। लोगों ने खुले दिल से शिक्षिकाओं के इस प्रयास की सराहना की। शहर के पतराटोली, किस्को मोड़, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिग, मैना बगीचा, पावरगंज, बड़ा तालाब, अपर बाजार, बरवा टोली, बीएस कॉलेज सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा यह अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी